मिथिला हिन्दी न्यूज :-सुहागिन महिलाओं का महान हरितालिका तीज व्रत पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर वर्ष माह पक्ष शुक्ल पक्ष तृतीय को मनाए जाने वाले इस व्रत को लेकर देर रात तक पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा तथा मंगलमय दांपत्य जीवन को लेकर यह व्रत रखती है।पूरे दिन रात चौबीस घंटे का निर्जला व्रत रखकर सुहागिन महिलाएं सोलहों श्रृंगार कर भगवान शिव एवं मां पार्वती की अराधना करती है। तीज व्रत को लेकर महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सुबह से ही महिलाए पूजा अर्चना की तैयारी में जुटी थी। सभी दिन भर पूजा अर्चना को लेकर विभिन्न तरह के पकवानों को बनाने में जुटी रही। शाम होते ही सुहागिन महिलाएं अपने-अपने घरों में पूजा अर्चना करने में जुट गई विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत महिलाओं ने पुरोहित ब्राह्मणों से हरितालिका व्रत कथा सुना तथा यथाशक्ति दान देकर अपने कुशल दांपत्य एवं पति के दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्राप्त किया। तीज व्रत को लेकर दिन भर बाजारों में भी काफी चहल-पहल दिखी।