मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार पंचायत चुनाव में पहले दौर का नामांकन भरा जा चुका है. इस बार राज्य में कुछ ऐसे प्रत्याशी भी सामने आ रहे हैं जो आपको मनोरंजन करा रहे हैं जनता मजे ले रहे हैं। भावी प्रत्याशी तरह-तरह के रोचक काम करते हैं, जिससे जनता का ध्यान उनकी ओर जाए। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक भावी प्रत्याशी का पोस्टर वायरल हो रहा है। लोग इस पोस्टर को देखते हैं और उनकी हंसी छूट जाती है।पोस्टर को दूसरों के बीच भी शेयर किया जा रहा है. यह पोस्टर मुजफ्फरपुर के मकसूदा ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है. जिसमें एक उम्मीदवार दावा कर रहे हैं कि मुखिया बनते ही गांव के लोगों को सरकारी नौकरी दें। हवाई अड्डे भी गांव में होगा ।लड़का को बाइक पांच हजार रुपए प्रतिदिन भत्ता देंगे।लड़कियों को ब्युटी पार्लर सुविधा बुजुर्गों को रोजाना बीड़ी । गांव में रोड के साथ खेतों में टाइल्स लगाकर शहरीकरण करेंगे।