मिथिला हिन्दी न्यूज :- पिता की दरिंदगी से आजिज आकर गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्खीबाग में एक महिला और उसकी 6 महीने की बेटी लास मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जनकारी के अनुसार पिता की दरिंदगी से आजिज आकर विवाहिता ने आत्महत्या की है। ताज्जुब की बात ये है की पिता द्वारा यौन शोषण किए जाने से तंग आकर उसने थाने से लेकर सिटी एसपी तक के पास गुहार लगाई थी। 20 दिन पहले पति-पत्नी का एक वीडियो वायरल हुआ था उसमें सबसे गुहार लगती रही इंसाफ नहीं मिलेगी तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। आज उस महिला का शव फंदे से लटकते हुए मिला। वह सात माह की गर्भवती थी। वहीं बेटी बेड पर मृत पाई गई।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बाप फरार हैं।