मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत गांव से जहां नशे में धुत्त सेना ने अपनी पत्नी सहित तीन महिला को गोली मार दी है। सभी घायलों को जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जनकारी के अनुसार नशे में धुत सेना का जवान अपनी पत्नी अनिता के साथ मारपीट कर रहा था जिसके बाद वह घर से बाहर निकल गई और गांव की महिलाओ के बीच चली गई। पिछा करते नशे में धुत जवान अपनी लाईसेंसी दोनाली बंदूक निकाल कर महिलाओ पर गोली चला दी जिसमें उसकी पत्नी अनिता के साथ पड़ोसी पालमती देवी और एक लड़की काजल को भी गोली लगी है।सभी घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।गोली चलने की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी।मुफस्सिल थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली।