मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन चौक के पास एनएच-57 पर बड़ा हादसा हुआ है बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में मौके पर ही बस ड्राइवर की मौत हो गई। दर्जनों बस के यात्री घायल हो गए जिन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जनकारी के अनुसार बालू से लदे ट्रक एनएच-57 से दरभंगा-लहेरियासराय बाईपास की ओर जा रहा था। उसी दौरान दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर तेज गति से जा रही बस की जोरदार टक्कर हो गई। मौके पर ही बस के ड्राइवर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को डीएमसीएच में इलाज के लिए पहुंचाया। ड्राइवर की पहचान कैमूर जिला के चयनपुर थाना के 37 वर्षीय मो सैयद शमशाद के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बस पूर्णिया से पटना की ओर जा रही थी।