मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार सरकार ने दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को गाइडलाइन जारी कर दिया है। अनलॉक 6 25 सितंबर को खत्म हो रहा था. ऐसे में अब 26 सितंबर के बाद ये नई व्यवस्था लागू हो जाएगी. राज्य में अनलॉक को लागू करने से पहले मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने सभी जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया था। दुर्गा पूजा और अन्य पर्व त्यौहार को लेकर सरकार ने ध्यान केंद्रित किया है.पूजा-त्योहारों में लगने वाले भीड़, पूजा पंडाल, जुलूस को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। नीतीश सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक इसबार लोगों को दुर्गा पूजा में कोरोना के टीकाकरण संबंधित सर्टिफिकेट लेकर मेला घूमने जाना होगा। बता दें कि पिछले दिनों बिहार आने वाले कई लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया था।