अपराध के खबरें

घोर कलयुग : मेरे भाई को बॉयफ्रेंड वाली तस्वीर क्यों भेजी? बाल पकड़ कर सड़क पर घसीटा

संवाद 
मिथिला हिन्दी न्यूज :-  बिहार के नवादा जिले में दबंग लड़की ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर बीच सडक पर दूसरी लडकी को जमकर पीटा घसीटने का विडियो वायरल हो गया। जनकारी के अनुसार पीड़िता ने पिटाई करने वाली युवती की वो तस्वीर जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ थी को उसके भाई को भेज दी थी. बस फिर क्या था इस हरकत से नाराज युवती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फ़ोटो भेजने वाली युवती की पिटाई कर दी. वहां के लोगों के मुताबिक एक लड़की एजुकेशनल बैग लिये सड़क पर जा रही थी तभी एक ग्रुप लडकियां वहां पहुंची. अकेले जा रही लडकी को घेर लिया और उसे ताबडतोड पीटना शुरू कर दिया. सड़क पर घसीट घसीट कर उसकी पिटाई की गयी. हमला करने वाली लडकी बार बार ये कह रही थी कि उसके भाई को बॉयफ्रेंड के साथ वाली तस्वीर क्यों भेजी. हालांकि पिट रही सफाई दे रही थी कि उसने किसी को कुछ नहीं भेजा है लेकिन हमला करने वाली लडकी कुछ सुनने को तैयार नहीं थी. इस घटना के बाद विद्यालय में एक आवेदन दिया गया है पीड़िता ने सर मुझे ऐसा लगता है कि मैं आत्महत्या कर लूं. मैंने कोई गुनाह नहीं किया है. अगर पांचों लड़कियों को सजा नहीं मिली, तो मैं कुछ भी कर सकती हूं." पीड़िता ने साफ तौर पर कहा है कि उसका इस पूरे विवाद से कोई लेना देना नहीं है. वो किसी को नहीं जानती है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live