- 64 हजार वायल जिले को प्राप्त हुई है
- जिले के 10 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाए जाने का है लक्ष्य
प्रिंस कुमार
जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को की गई। इस अभियान की शुरुआत प्रभारी डीएम व उपविकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह व सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह ने अपने हाथों से बच्चों को दवा पिलायी। उन्होंने
पांच साल से कम उम्र के जिले के 10 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लक्ष्य निर्धारित करते हुए पल्स पोलियो के इस अभियान की शुरुआत की। मौके पर सिविल सर्जन
डॉ अंजनी कुमार व डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले को 64 हजार वायल प्राप्त हुई है । पोलियो उन्मूलन में बच्चों के लिए यह दवा एकदम आवश्यक है। कोई भी 5 वर्ष से कम उम्र का बच्चा इस अभियान में न छूटे इसपर पूरा ध्यान रखना जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाने के सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं। घर घर घूमकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए एएनएम, आशा कार्यकर्ता, व अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस अभियान में आम लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है। यह अभियान में घरों के साथ साथ, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजारों में भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। सीएस ने कहा कि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना जरूरी है। पोलियो की ड्रॉप पिलाने वाले कर्मियों द्वारा दवा पिलाने के समय मास्क पहनकर, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने हाथों में ग्लब्स पहनकर ही पोलियो की खुराक पिलाने से संबंधित सख्त निर्देश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लगा है। डीआईओ डॉ. शरद चन्द्र शर्मा ने बताया की पोलियो एक खतरनाक लकवाग्रस्त वायरस जनित रोग है। नवजात बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उसे पोलियो का खतरा ज्यादा रहता है। विशेष रूप से यह बीमारी रीढ़ के हिस्सों व मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। पोलियो ड्रॉप के साथ अपने बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण भी करवाना चाहिए जो 12 जानलेवा बीमारियों से बचाए रखता है। पर्व-त्यौहार को देखते हुए अभियान को 26 से 30 सितंबर की जगह एक दिन और आगे बढ़ाया जा सकता है।
इस दौरान सीएस डॉ अंजनी कुमार, डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा, डीएस डॉ. आरके वर्मा, अस्पताल प्रबंधक विजय चन्द्र झा, यूनिसेफ, डब्लूएचओ, केयर के प्रतिनिधि सहित कई लोग उपस्थित थे।
कोरोना काल मे इन बातों का ध्यान जरूर रखें -
- कृपया साफ सुथरे 3 लेयर मास्क का उपयोग करें ।
- यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं।
- दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें ।
- नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं ।
- कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 एवं 06252-242418 पर संपर्क करें।