मिथिला हिन्दी न्यूज बगहा। आपने आज तक किसी बच्चे किसी संस्था या किसी महापुरुष के जन्म दिवस के अवसर पर केक काटते हुए देखा होगा पर आज हम आपको एक ऐसी प्रेरक खबर बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर आपको गर्व होगा बिहार के बगहा में लोगों ने चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के नाम पर रखे गए चौक के नामकरण की पांचवी वर्षगांठ पर केक ही नहीं काटा बल्कि पूरे उत्साह के साथ उनके आदर्शों को खुद के अंदर उतारने का संकल्प भी लिया कुमार फाउंडेशन टीम के तत्वाधान में पश्चिम चंपारण के बगहा स्थित विकास वैभव चौराहे की पांचवी वर्षगांठ मनाई गई इस अवसर पर केक काटकर एवं लोगों में मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की गई। साथ ही कुमार फाउंडेशन टीम के द्वारा संचालित शिक्षा से सुधार निशुल्क शिक्षा की शुरुआत की गई। बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल रबड़ कटर इत्यादि का वितरण किया गया। इस विशेष मौके पर लेट्स इंस्पायर बिहार के 3 केंद्र बिंदुओं शिक्षा समता और उद्यमिता में प्रथम पड़ाव शिक्षा की शुरुआत की गई। इस मौके पर गांव के लोगों ने खुशी जाहिर की।एक दौर था जब बगहा में दस्युराज हुआ करता था, जिसका अंत विकास वैभव आईपीएस वर्तमान विशेष सचिव गृह विभाग बिहार सरकार के पद पर आसीन हैं, के द्वारा इस युग का अंत हुआ और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ उठी, ऐसे में जब दिनदहाड़े किसी का अपहरण या अन्य अपराधिक मामले चरम पर थे, तब वैभव जी के द्वारा इस भय के माहौल को शांतिपूर्ण वातावरण में बदलने का कार्य किया। बगहा की जनता आज भी उनके कार्यों को याद कर सराहना करती है और ऐसे में उनके नाम का चौराहा बन्ना बहुत अच्छी पहल बगहावासियों के द्वारा हुई है। एक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर आसीन होने के अलावा बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं आज भी आमजन के प्रति उनके स्नेह एवं आदर को देखा जाता है।बिहार की अस्मिता गौरवशाली इतिहास एवं समृद्धियों को संजोने और युवाओं को सही मार्गदर्शन देने के साथ बिहार को आगे बढ़ाने के लिए लेट्स इंस्पायर बिहार की शुरुआत की गई, ऐसे में जो युवा शॉर्टकट का रास्ता अपनाकर अपने लक्ष्य के प्रति अवधारणा को अपनाते हैं उन्हें शॉर्टकट का रास्ता ना अपनाकर अपने लक्ष्य की ओर पूरी जोश लगन और ईमानदारी से गतिशील होना चाहिए। सही एवं सुदृढ़ मार्ग को अपनाना चाहिए बिहार के अस्मिता को एवं गौरवशाली अतीत को हमें समझना चाहिए और उसमें अपना योगदान देना चाहिए, ऐसी तमाम बातें जो लाखों युवाओं के दिलों में विराजमान है और वैभव जी को अपना आदर्श मानते हैं। बगहा की धरती आज भी उन्हें याद करती है। विकास वैभव चौराहे के पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर कुमार फाउंडेशन टीम के संस्थापक आकाश कुमार पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव नंदेश पांडे सतीश वर्मा आलोक कुमार शंभूनाथ शुक्ल मनोहर दुबे विद्या चौधरी रवि रंजन सिंह संजीव तिवारी तमाम ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित रहे।