अपराध के खबरें

मोरवा विधायक मिले उपमुख्यमंत्री सह आपदा मंत्री से मोरवा विधानसभा को आपदा ग्रस्त घोषित कर सहायता दिलाने की मांग

मोरवा/संवाददाता

समस्तीपुर जिले के मोरवा विधायक रणविजय साहू गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सह आपदा मंत्री रेणु देवी से मिलकर मोरवा विधानसभा क्षेत्र को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर हर संभव सहायता दिलाने की मांग की है। विधायक रणविजय साहू ने उप मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को आवेदन पत्र सौंप कर नून नदी, बाया नदी एवं जमुआरी नदी की बाढ़ से मोरवा विधानसभा के विस्थापित हजारों लोगों को राहत देने एवं हजारों एकड़ धान की फसल डूब जाने के कारण किसानों को हुई करोड़ों रुपए की हानि होने की जानकारी देते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है। विधायक द्वारा मोरवा विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में हुई बाढ़ की विभीषिका की जानकारी देते हुए त्राहिमाम कर रहे आमजनों को त्राण दिलाने की गुहार लगाई है।मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहार,
सोंगर, सारंगपुर पश्चिमी, पूर्वी, इंद्रबारा, लरुआ, बनबीरा, हरपुर भिंडी, गुनाई बसही, चकसिकंदर, निकसपुर , मरिचा , बाजितपुर,ररियाही, केशो नारायणपुर, धर्मपुर बांदे, ताजपुर प्रखंड के मोधोपुर दिघरुआ,मानपूरा, कोठिया, रामापुर महेश पुर, हरिशंकर पुर बघौनी, फतेहपुर वाला, गौसपुर सरसौना, रजबा, मुरादपुर बंगरा, कस्बे आहर, तथा पटोरी प्रखंड के हसनपुर सूरत, दरबा, मोहन पुर, जोरपुरा,चकसलेम, शाहपुर उणडी,अशरफ पुर सुपौल,सिरदिल पुर आदि पंचायतों के हजारों लोगों सहित संपूर्ण मोरवा विधानसभा क्षेत्र के दो हजार से अधिक लोगोें को विस्थापित होना पड़ा है। उसके साथ ही हजारों एकड़ में की गई धान की एवं हरी सब्जी की खेती भारी बाढ़ के कारण पूरी तरह डूब जाने से क्षेत्र के हजारों किसानों को करोड़ों की क्षति उठानी पड़ी है। मोरवा विधायक ने संपूर्ण मोरवा विधानसभा क्षेत्र को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए बाढ़ पीड़ितों को राहत एवं किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। उपमुख्यमंत्री सह आपदा मंत्री रेणु देवी द्वारा विधायक को हर संभव सहायता, बाढ़ राहत एवं पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live