प्रिंस कुमार
मोतिहारी बेखौफ अपराधियों ने आज सोमवार को दिनदहाड़े सिवान डीटीओ कार्यालय कर्मी विकास सिंह को गोली मार दी है। फिलहाल वह गंभीर अवस्था में हैं और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा।
जानकारी के अनुसार सोमवार को मोतिहारी के सिसवा अजगरी स्थित अपने घर से सिवान जाने के दौरान अपराधियों ने उनको गोली मारी है। यह घटना कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित बेलवा माधो की है। घटना की सूचना मिलते ही कोटवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी को अस्पताल पहुंचाया।
आशंका जताई जा रही है कि लूट के दौरान उन्हें गोली मारी गई होगी। वहीं घटना के बाद गंभीर हालत में युवक को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवक सिवान डीटीओ कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर विकास सिंह है।