मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां महाराष्ट्र के एक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. ठाणे के कलवा के अतकोनेश्वर स्वास्थ्य केंद्र पर एक व्यक्ति कोरोना का टीका लगवाने पहुंचा था, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाने की बजाए रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया।इधर, इस घटना के बाद ठाणे नगर निगम की ओर से जारी बयान में कहा गया कि टीका लगाने से पहले मरीज के केस पेपर की जांच करना नर्स का कर्तव्य था. नर्स की लापरवाही के कारण इस बात इनकार नहीं किया जा सकता.