मिथिला हिन्दी न्यूज :- उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में भी बच्चों में वायरल फीवर का खौफ पटना के सभी चार प्रमुख अस्पतालों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH), नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में वायरल बुखार से पीड़ित कई बच्चे भर्ती कराए गए हैं.एसकेएमसीएच, केजरीवाल अस्पताल व सदर अस्पताल में 101 बीमार बच्चे भर्ती कराये गये. इनमें से एसकेएमसीएच में भर्ती आठ बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है.
यहां 140 बच्चों का इलाज किया जा रहा है, जबकि बुधवार को 65 बच्चों को डिस्चार्ज किया गया. केजरीवाल अस्पताल में 82 बच्चाें का इलाज चल रहा है. अस्पताल से 39 बच्चों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है