पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी विधानसभा के पन्डौल प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत, पन्डौल मध्य, भवानीपुर, सागरपूर, सकरी पश्चिम एवं सकरी पूर्वी के ग्रामीणो ने पिछले कई वर्षो से जलजमाव से उत्पन्न समस्या के निदान के लिए जिलापदाधिकारी,मधुबनी को पत्र लिखा है, एवं इसकी सूचना आरजेडी विधायक सह प्रवक्ता समीर महासेठ को देकर इस समस्या से निदान करने की गुहार लगाई है। इस संबंध मे़ ग्रामीणो के द्वारा निदान हेतु कई सुझाव भी दिये है।
इसके अलावा पन्डौल अंचल के ब्रह्ममोतरा गाँव के लोगो द्वारा भी जलजमाव की विकट समस्या से निजात दिलाने के लिए डीएम को पत्र लिखा है, एवं स्थानीय विधायक समीर महासेठ को भी इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।
ग्रामीण बताते है की विगत कुछ वर्षो से अज्ञानतावश कुछ लोगो द्वारा नाला को अवरुद्ध कर परेशानियों का अंबार लगा दिया गया है। महीने भर घर आंगन मे़ पानी का जमाव रहने से तरह-तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो द्वारा जल्द नाला बनाकर इसका सुदृढ़ एवं पक्कीकरण कर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है।
इसे लेकर जनता की समस्या से अवगत होते ही पन्डौल प्रखंड के जलजमाव वाले क्षेत्र मे जाकर अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया औऱ वस्तुस्थिति से अवगत हुये!इस दौरान कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
स्थल निरीक्षण के दौरान प्रेस से बातचीत करते हूए आरजेडी विधायक समीर महासेठ ने कहा पन्डौल के सागरपूर पंचायत के अलावा तीन पंचायतो का लगभग तीन एकड़ जमीन का बाढ़ के पानी से नही बरसात के पानी अतिवृष्टि से नुकसान हो रहा है, जिससे किसान एवं मजदूर तबाह हो रहे है। सरकार, आपदा प्रबंधन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन इस विकराल समस्या पर ध्यान नही दे रही है।
वही पन्डौल मध्य, सागरपूर, भवानीपुर, सकरी पश्चिम एवं सकरी पूर्वी के ग्रामीणो ने बताया की विगत आरडब्लूडी,मधुबनी द्वारा एक ग्रामीण पथ, आरडब्लूडी पथ नवादा से मिन्हेय मुशहरी टोला सकरी पूर्वी पंचायत तक निर्माण किया गया है। इस पथ के उदगम स्थान आरडब्लूडी नवादा पथ मे़ लगभग 15फिट दक्षिण मे़ एक 10फिट का आरसीसी पुलिया है, जिससे होकर इस क्षेत्र का पुरा वर्षा का पानी निकलता है।
पूर्व मे़ नवादा मिन्हेय रोड मे़ तीन अदद ह्यूम पाइप पुलिया था, जिससे होकर वर्षा का पुरा पानी निकलता था। परंतु अब इस नव निर्मित पथ मे़ केवल एक ह्यूम पाइप पुलिया दिया गया है, जिससे पुरा पानी नही निकल पाता है औऱ इस क्षेत्र मे़ जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है। लोगो के घरो मे़ पानी एवं किसानो का धान का बीज गल गया, जिससे किसान रोपनी नही कर पाये, जिससे आर्थिक के साथ मानसिक परेशानी मे़ हमलोग जी रहे है।
विधायक समीर महासेठ के द्वारा समस्या के निदान हेतु स्थल निरीक्षण से स्थानीय ग्रामीणो मे़ खुशी की लहर देखी गई। उन्होने बताया की विधायक समीर महासेठ के द्वारा निरीक्षण करने के बाद हमलोगो को अब विश्वास हो गया है, की इस विकराल समस्या से वे जल्द ही हमलोगो को निजात दिलायेंगे।