मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है बेखौफ अपराधियों ने बेगूसराय के एमबीए छात्र का अपहरण कर पहले उसे पहले खूब पीटा और फिर उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी हत्या कर दी। जनकारी के मुताबिक घटना बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक स्थित रेलवे लाइन के निकट की है। नीतीश कुमार लोहियानगर निवासी जयराम पोद्दार का बेटा था। परिवारों के अनुसार 25 सितंबर को घर में सब्जी लेने की बात कहकर निकला था। जब वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी । बहुत खोजने के बाद नहीं मिला तो लोहियानगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन नीतीश कुमार का कुछ पता नहीं चला। आज सुबह उसकी लाश मिली है। परिजनों ने नीतीश के साथ मारपीट करने के बाद चेहरे पर तेजाब उड़ेलकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं लाश मिलने की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।