मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी वारदात सामने आ रही है सीतामढ़ी से जहां कोचिंग में आगे बैठने के विवाद में बीच सड़क पर 18 वर्षीय छात्र की चाकू गोदकर कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृत छात्र की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के स्टेशन टोला निवासी अजय भारती के पुत्र अनमोल कुमार के रूप में की गई है। जिसका उम्र 18 साल है। जनकारी के अनुसार अनमोल अपने दोस्त के बुलाने पर अपने चचेरे भाई प्रियांशु कुमार के साथ कुशमारी चौक की ओर जा रहा था. तभी बीच तीन युवकों ने बीच सड़क पर अनमोल पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसके साथ जा रहे चचेरा भाई प्रियांशु जख्मी भाई को टेंपो से लेकर आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. वहां अनमोल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन के बीच चीख-पुकार मच गयी।प्रियांशु ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले कोचिंग में आगे बैठने को लेकर अनमोल का लड़कों से विवाद हुआ था। इधर, मृतक के पिता अजय भारती ने इस मामले में थाने में आवेदन देकर आरोपितों के खिलाफ एफआईआर करायी है।