मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है समस्तीपुर से जहां समस्तीपुर में निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को विद्युत विभाग के जेई राजू रजक को 12 हजार रुपए घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जनकारी के अनुसार निगरानी विभाग ने नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल चौक स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में छापा मारा है । जिसमें विद्युत विभाग के जेई राजू रजक को 12 हजार रुपए घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इधर गिरफ्तार होने के बाद पुरे विभाग में भगदड़ मच गया किसी को भी इसके बारे में पता तक नहीं चला कुछ लोगों ने आपत्ति जताई तो तो कहा गया की निगरानी विभाग से हूँ। कुछ वरिष्ठ अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश किए पर कुछ पता नहीं चल रहा था अंत में न्यूज ब्रीफिंग में फोटो देखने के बाद पहचान हो पायी की निगरानी विभाग की टीम आई थी।