पप्पू कुमार पूर्वे
जयनगर रेलवे स्टेशन पर विख्यात साहित्यकार मैथिली के लेखक RSS के जिला संघचालक डॉ. कमलकांत झा जी को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय अंतर्गत साहित्य अकादमी द्वारा मैथिली भाषा में उनकी रचना "गाछ रूसल अछि" के लिए साहित्य अकादमी का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने व वर्ष 2020 के लिए जो पुरस्कार मिला है। नाम चयन की घोषणा 12 मार्च 2021 को ही हो गया था लेकिन कोविड-19 के कारण विषम परिस्थितियों को देखते हुए कार्यक्रम देर से यानि 18 सितंबर 2021 को आयोजित किया गया है। भारत की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के दूरदर्शन भवन के समिप कोपरनिकस मार्ग पर स्थित कमानी सभागार में उन्हें स्मृतिचिह्न, प्रशस्ति सम्मान पत्र, पुरस्कार राशि(1 लाख ₹) मिला । इस मौके पर युवा छात्र नेता धर्मेन्द्र भारद्धाज उर्फ बौआ झा ने कहा की साहित्य अकादमी का पुरस्कार जयनगर मे पहली बार मिला है और यह जयनगर तथा जयनगर वासियों के लिए गौरव की बात है। हम युवा वर्ग को इससे लेखन की दुनियाँ समय व्यतीत करने का प्रेरणा मिला है। पुरस्कार मिलने पर डॉ. कमलकांत जी का जयनगर रेलवे स्टेशन पर आगमन होते ही गर्मजोशी के संग पाग दोपट्टा माला से अभिनंदन किया गया। आज इस मौके पर धर्मेन्द्र भारद्धाज उर्फ बौआ झा, दिनेश वर्मा, पुरूषोत्तम गुप्ता, नितीश प्रधान, राहुल वर्मा कसेरा, कृष्णकांत झा, प्रो0 सत्यनारायण गुप्ता, प्रो०अमरनाथ झा, पवन गुप्ता, बैजू सिंह ,गोपाल पासवान, हिमांशु झा सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।