मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहां अंबेडकर कल्याण छात्रावास संघ के कार्यकर्ता हॉस्टल खाली कराने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस पुलिस ने इस दौरान काफी देर तक दौड़ा-दौडा़ कर प्रदर्शनकारी छात्रों की पिटाई की। इस लाठीचार्ज के कारण छात्र घायल हुए। जानकारी के अनुसार पूरे बिहार में अंबेडकर छात्रावास को खाली कराने जाने के विरोध में आज छात्रों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों का काफिला आज पटना के गांधी मैदान से निकलता हुआ जेपी गोलंबर पहुंचा। वहीं पुलिस ने उन्हें रोकने बैरिकेडिंग लगाकर जाम कर दिया । इसी दौरान कुछ छात्र वहां धरने पर बैठ गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की। इसी बीच पुलिस के साथ हाथापाई हो गई झड़प हो गई उसके बाद पुलिस ने जमकर लाठी भांजी। इस आंदोलन को लेकर पूरे बिहार के हज़ारों दलित आदिवासी छात्रों को इससे परेशानी होगी। राज्य भर के छात्रावासों में गरीब छात्रों को पढ़ाई में बाधा आ सकती है। संघ का कहना है कि प्रशासन द्वारा छात्रावास खाली नहीं करने की स्थिति में प्रमाण पत्र को रद्द करा देने की धमकी दी जा रही है। संघ का कहना है कि अभी पूरे बिहार में छात्रों की परीक्षा चल रही है, ऐसे में अंबेडकर कल्याण छात्रवास खाली कराने से परेशानी होगी।