मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही मुजफ्फरपुर से जहां बरुराज थाना इलाके में एक बड़ी वारदात हुई है एक बाइक सवार को गोली मार दी। बाइक सवार जान बचाने के लिए भागा और अपराधी उसकी बाइक और उसमें लटका हुआ बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 24 हज़ार रुपये थे।जनकारी के अनुसार अपने घर मेहसी थाना के बथना लौट रहे थे. लौटने के क्रम में बरुराज-देवरिया मुख्यमार्ग के पकड़ी चवर में अचानक उन पे फायरिंग हुई .जिस से गोली उन के दाहिने बाजू पे लगी और गिर गए. अपराधी उनके पास पहुँच कर उनकी बाइक,मोबाइल,और कुछ कैश लेकर फरार हो गए।थाना अध्यक्ष मुकेश के मोताबिक घटना की जानकारी मिली है.लूट पाट की नीयत से अपराधी ने गोली मारी है.एक शख्श घायल हुए हैं.घायल को इलाज केलिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.पुलिस घटना स्थल की जांच कर रही है।