मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है सियासी हलकों से जहां गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। वह राज्यपाल से मिलने पहुंचे और अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया। इसके बाद गुजरात में राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं।बता दें कि बीजेपी ने पिछले पांच महीनों में चार राज्यों के मुख्यमंत्री बदले हैं. उत्तराखंड में तो दो-दो बार सीएम बदलना पड़ा. बीएस येदियुरप्पा, तीरथ सिंह रावत, सर्वानंद सोनोवाल, तीरथ सिंह रावत के बाद रुपाणी पांचवें ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनकी कुर्सी गई है.