अपराध के खबरें

शिक्षा समता व उद्यमिता के बल पर ही बिहार में बदलाव संभव : विकास वैभव

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- आइए प्रेरित करें बिहार अभियान के पटना चैप्टर की बैठक आज राजधानी पटना में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अभियान के प्रमुख चर्चित आईपीएस अधिकारी व बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव विकास वैभव जी ने की इस अवसर पर पटना चैप्टर को विस्तार देते हुए विधानसभा वार विभक्त किया गया तथा प्रत्येक विधानसभा की जिम्मेवारी निर्धारित की गई। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विकास वैभव ने कहा कि शिक्षा समता व उद्यमिता के बल पर ही बिहार में बदलाव संभव है बिहार संभावनाओं से परिपूर्ण प्रदेश है यहां ज्ञान विज्ञान मानव संसाधन की कमी नहीं जरूरत है लोगों को प्रेरित कर कर सार्थकता की तरफ मोड़ने की अगर बिहार के लोग प्रेरित हो गए सार्थक हो गए एकजुट हो गए तो बिहार के बदलाव को कोई नहीं रोक सकता। आइए प्रेरित करें अभियान बिहार में बिहार के लोगों द्वारा ही बिहार में बदलाव लाने की एक कारगर कोशिश है जिसे समाज के सभी तबकों का समर्थन मिल रहा है।
बैठक में बांकीपुर कुम्हार पटना साहिब दानापुर दीघा मनेर विक्रम पालीगंज फुलवारीशरीफ मसोढी
फतुहा बाढ़ बख्तियारपुर मोकामा विधानसभा क्षेत्र में संगठन विस्तार के लिए जिम्मेवारी निर्धारित की गई। आयोजित बैठक में अभियान से जुड़े कुमार राहुल गौरव राज कौस्तुभ सिंह विकास कुमार अमित कुमार शिवेश सिंह रोहित राज राजवर्धन अनुभव प्रशांत नसीम अनूप नारायण सिंह भीम सिंह अमर कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर एक प्रस्ताव पारित कर दुर्गापूजा पंडालों में आइए प्रेरित करें बिहार अभियान के पोस्टर बैनर लगाने और पूजा समितियों के सहयोग से लोगों को इस अभियान के बारे में जागृत करने और जोड़ने का भी निर्णय लिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live