मिथिला हिन्दी न्यूज :- मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बखूरी गांव में एक महिला और उसका बेटा बिजली के करंट की चपेट (Electric Shock) में आ गई. जानकारी के अनुसार रामचंद्र शर्मा की पत्नी 70 वर्ष सावित्री देवी अपने मवेशी घर में किसी काम से गई थी जहां बिजली की नंगा तार की चपेट में आ गई और मौके पर ही गिर पड़ी। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई जबकि उसका पुत्र राजकुमार शर्मा 40 वर्ष ने मां को गिरा हुआ देखा तो उसे उठाने गया वह भी बिजली की करंट के चपेट में आ गया, मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।