मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से सभी जिलों में फिर से रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। श्रम संसाधन विभाग ने इस संबंध में बिहार के सभी विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके बाद जिला व प्रमंडल स्तर पर रोजगार मेला लगाने के लिए गंभीरता से इस बार मंथन किया रहा है, ताकि जिला स्तर पर जॉब कैंप लगा कर अधिक- से- अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा सके. कोराेना काल में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ऑनलाइन कैंप लगाया गया, लेकिन इसका बहुत फायदा बेरोजगारों को नहीं मिला। राज्य के श्रम संसाधन विभाग ने विभिन्न नोकरियो और रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किये जाएंगे बिहार राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस बिहार रोजगार मेला के तहत नौकरी पाने के लिए आवेदन करना चाहते है वह official Website पर जाकर Online Apply कर सकते है | बिहार रोजगार मेले के लिए आवेदन करने वाले Job Hunters की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | इस कार्यक्रम में नियोजक अपनी आवश्कतानुसार बेरोजगार युवक और युवतियों का चयन करते है |