मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है जहां बुद्ध स्मृति पार्क में संचालित विपश्यना में भाग लेने के लिए राज्य कर्मियों को अधिकतम 15 दिनों का विशेष अवकाश दिया जाएगा. इस केन्द्र का संचालन पाटलिपुत्र विपश्यना ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क किया जाता है. यह 10 दिनों का होता है. सरकार का मानना है कि विपश्यना ध्यान करने से सरकारी कर्मियों की कार्य क्षमता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.इससे उनके व्यक्तित्व एवं अंतर्विभागीय संबंधों में सुधार के साथ- साथ समेकित गुणात्मक सुधार होंगे. आवासीय विपश्यना के लिए विशेष अवकाश उन राज्य कर्मियों को दिया जाएगा जो पटना के बाहर स्थित कार्यालय से इसमें शामिल होने आएंगे. अवकाश तभी स्वीकृत किया जाएगा जब विपश्यना केन्द्र द्वारा इसकी लिखित सूचना दी जाएगी.