मिथिला हिन्दी न्यूज :- सीतामढ़ी पुलिस ने छापेमारी कर 155 किलो गांजा के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।परिहार थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए थाना क्षेत्र के जगदीश चौक के पास 155 किलो गांजा के बरामद किया है। वहीं गिरफ्तार 2 युवकों की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के झांसी पुर निवासी कंचन शर्मा के पुत्र नवीन शर्मा और सरवारा गांव निवासी भोला महतो के पुत्र बजरंगी महतो के रूप में की गई है। जनकारी के अनुसार जब ऑटो को रोका गया तो प्रारंभिक छानबीन में कुछ नहीं मिला। इसके बाद जब ऑटो के उपर बॉक्सनुमा ढांचे को खोला गया तो उसमें सात पैकेट गांजा मिले। फिर पीछे वाली सीट में छुपाकर रखे गये चार पैकेट गांजा की बरामदगी हुई। गिरफ्तार युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।