नवादा से आलोक वर्मा की रिपोर्ट
नवादा : ज्यों- ज्यों चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है, प्रत्याशियों का मेल- मिलाप और जनसंपर्क कार्य में तेज कर दिया गया है । हिसुआ पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार रामदेव यादव ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस लिया है । उन्होंने मतदाताओं को गोलबंद और एकजुट करने के लिए चुनाव प्रचार शुरू किया गया है । जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र के मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है । हालांकि अभी नामांकन का दौर शुरू नहीं हुआ है और चुनाव चिन्ह भी नहीं दिया गया है, बावजूद वे क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ पैदल भ्रमण कर लोगों से मिल रहे हैं । उन्होंने
अपने निर्वाचन क्षेत्र हिसुआ पूर्वी के कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं के बीच गांव में जनसंपर्क किया और आगामी 25 अक्टूबर को नामांकन में जाने के लिए मतदाताओं को आमंत्रण किया। हालांकि इस दरम्यान जनता ने जिंदाबाद का नारा भी लगाया और उनका स्वागत तथा अभिनंदन करते हुए क्षेत्र की जनता ने एक स्वर में बोला अपना एक -एक बहुमूल्य वोट देने का वादा किया। बहरहाल स्थिति क्या बनती है और कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में आते हैं यह वक्त ही बताएगा , लेकिन रामदेव यादव अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं । उन्होनें कहा जनता मालिक हैं, हमे एक बार मौका दे विकास के लिए तैयार रहेंगे ।