मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक दर्दनाक खबर आ रही है जहानाबाद से जहां घोसी थाना क्षेत्र के खिरौटी गढ़ में 3 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई है। सभी लोग पशु का चारा लाने के लिए भारथु बाजार जा रहे थे। रास्ते में सभी 440 बोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गए। मृतकों में उमेश बिंद, कारी देवी और सोभी, बिंद की पत्नी शामिल है।जनकारी के अनुसार खिरोटी गढ़ से भारथु खंदा के बीच बिजली का तार गिरा हुआ था जिसमें लाइन दौड़ रही थी. यह सभी लोग अपने गांव के बधार में अपने जानवरों का चारा लाने के लिए गए थे. किसी ने भी बिजली का तार नहीं देखा और सभी लोग उसकी चपेट में आ गए. जिससे उन तीनों की मौत हो गई।इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है।