मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार की नीतीश सरकार किसानों को एक और खुशखबरी देने वाली है। किसानों को अब सरकार ने एकीकृत उद्यान विकास योजना से जोडते हुए 90 प्रतिशत तक अनुदान देने तक दिया जा सकता है। आम लीची के बाग में हल्दी, अदरक, ओल की खेती में आवेदन दे सकते हैं और फायदा उठा सकते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं बिहार सरकार के अनुसार पहले चरण में 20 जिलों के लगभग 25 हजार सब्जी उगाने वाले किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत योजना का लाभ दिया जाएगा. सहकारिता विभाग के अनुसार पटना, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, भोजपुर, बक्सर, छपरा, गोपालगंज एवं सिवान जिले में पैक्सों से जुड़े सब्जी उत्पादक किसानों को केसीसी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सरकार का दावा है इससे छोटे और मझोले किसानों को काफी फायदा होगा.