मिथिला हिन्दी न्यूज :- उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामगढ़ इलाके में बारिश ने 10 लोगों की जान ले ली है. यहां तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. भूस्खलन होने से कई मकान ध्वस्त हो गए. कई मकान मलबे में बह गए. रामगढ़ इलाके के झुतिया गांव में कई घरों के ऊपर मलबा आ गिरा. इस कारण छह लोग दब गए हैं। मरने वालों में बिहार के तीन मजदूर थे नाम इस प्रकार हैं धीरज कुमार कुशवाहा (पिता का नाम धीरेंद्र प्रसाद), उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम व पोस्ट बेलवा थाना साठी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार, इम्तियाज़, पुत्र नुरआलम, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम व पोस्ट बेलवा थाना साठी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार, जुम्मेराती, पुत्र तूफानी मिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी मच्छर गहवा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार आपको बता दे कि भारी बारिश के कारण लोगों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ और बहुत लोगो की जान भी गई है। जिसके चलते उतराखंड को हाई अलर्ट पर भी रखा है। मूसलाधार बारिश की वजह से नैनीताल में 23 साल पुराना रिकॉर्ड तक टूट गया है।