मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है भोजपुर जिले से जहां से बड़ा हादसा हो गया है।सुबह-सुबह रोड पर टहलने गई चार महिलाओं को एक स्कॉर्पियो ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही चार महिलाओं की मौत गई है. महिलाओं को कुचलने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. चारों महिलाएं ओझवलिया गांव की रहने वाली थीं। मृत महिलाओं की पहचान वकील सिंह की पत्नी मोतीझारो देवी, बड़क सिंह की पत्नी मानती देवी, हरि प्रसाद सिंह की पत्नी उर्मिला देवी और अशोक सिंह यादव की पत्नी सरस्वती देवी के तौर पर हुई है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाइवे को जाम कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में पुलिस पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।