मिथिला हिन्दी न्यूज :- जम्मू-कश्मीर में बीते कई दिनाें से आतंक से आम लाेगाें परेशान हैं जाे खासकर बाहरी है, या कहे ताे बिहार से जाे मजदूर कश्मीर में काम करने जाते हैं उन्हें आतंकी निशाना बना रहे हैं. आपको बता दें कि आतंकियाें के इस कदम में बिहार के लाेगाें में और देश भर के लाेगाें में आक्राेश की भावना है. इसी बीच बिहार के भाजपा के विधायक का बयान सामने आया है. जिसमें वह कह रहे हैं कि बाहरियों को कश्मीर में आतंकियों से अपने बचाव के लिए मुफ्त में एके-47 दे सरकार। भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने तो यहां तक मांग कर डाली है कि जो भी बाहर के लोग कश्मीर में हैं उनको सरकार फ्री में AK-47 दे, जिससे वो अपनी रक्षा कर सकें. भारतीय जनता पार्टी विधायक ने यह भी कहा कि संविधान में संशोधन कर बाहर के लोगों को आर्म्स लाइसेंस दिया जाए जम्मू कश्मीर की सरकार बाहर के लोगों को एके-47 मुहैया कराए, तब ही हालात ठीक होंगे. भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र ज्ञानू ने कश्मीर में हो रही इस घटना को कायरतापूर्व कहा है. उन्होंने कहा कि आतंकी गरीबो को मार रहे हैं जो रोज कमाने खाने वाले हैं।