मिथिला हिन्दी न्यूज :- समस्तीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई हैं, जहाँ एक सफाईकर्मी ने अपने कुर्सी पर बैठे अफसर को एक जोरदार तमाचा जड़ दिया हैं।मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के रोसड़ा नगर परिषद के द्वारा 4 महीनों से सफाईकर्मियों का वेतन भुगतान नहीं किए जाने से गुस्साए सफाईकर्मी ने पहले कार्यपालक पदाधिकारी के गेट पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यपालक पदाधिकारी जयचंद अकेला ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी की बात से अचानक सफाईकर्मी राम सेवक राम ने कार्यपालक पदाधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद नगर परिषद कार्यालय में सनसनी फैल गई ।