मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है दरभंगा से जहां कुशेश्वरस्थान के कोनिया घाट में बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें कमला - बलान नदी में नाव डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है यह संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि अभी भी राहत कार्य जारी है और मौत का आंकड़ा स्पष्ट नहीं हुआ है. हालांकि, बताया जाता है कि 2 लोगों की मौत हुई है. लेकिन, आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। नाव पर सवार पांच लोग एवं पांच मोटरसाइकिल लापता है। लापता लोगों की खोज जारी है।घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है।इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तालाब की तलाशी लेने लगी।