मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही सिवान में दर्दनाक हादसा हुआ है जहां अनियंत्रित ट्रक ने पांच लोगों को रौंद दिया। ट्रक की चपेट में बाइक और स्कूटी सवार आए हैं। हादसे में तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना में घायल तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद अफरा तफरी के माहौल में सभी को सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। वही इस घटना के बाद से मोके पर लोगों की भीड़ इक्कठा होने लगी। स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया और पिटाई कर उसे अधमरा कर ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कैंप कर रही है। इधर परिवारजनों में कोहराम मचा है।