अपराध के खबरें

Bihar के इन 20 जिलों में मनरेगा से बनेंगे 1427 चेक डैम

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :- राज्य सरकार ने मनरेगा योजनाओं से जल संरक्षण और बाढ़ नियंत्रण की योजनाओं के क्रियान्वयन की मंजूरी दे दी है। इस योजना के माध्यम से तालाब, आहर, पईन, चौर और चेक डैम का निर्माण तथा जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
प्रदेश में सूखे की स्थिति और पानी की कमी को दूर करने के लिए सरकार 20 जिलों में मनरेगा से 1,427 चेक डैम बनाये जाएंगे।

कंहा कितना चेक डैम बनेगा

नवादा– 57
पश्चिम चंपारण– 07
पटना– 03
रोहतास– 07
शेखपुरा– 14
कैमूर — 26
लखीसराय– 25
मधुबनी– 23
मुंगेर– 26
नालंदा– 08
बक्सर– 01
दरभंगा– 02
गया– 590
जमुई– 44
जहानाबाद– 06
अरवल– 34
औरंगाबाद– 84
बांका– 367
भागलपुर– 89
भोजपुर– 14

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live