अपराध के खबरें

मोटर में करेंट आने से युवक की मौत।

पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो  पंचायत अंतर्गत चकरजली गांव निवासी राजगीर राय के 19 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार को बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इसे ले कुछ देर तक अफरातफरी मची रही । प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के  बिजली मोटर में करेंट आने से युवक की मौत हो गई हैं।मौत उस वक़्त हुआ जब युवक मोटर का तार जोर रहा जमीन भीगी हुई थी उस वजह से युवक शरीर मे विद्युत धारा प्रवाहित होने लगा। उन्हें यह पता नहीं था कि कटा हुआ तार एवं भींगी हुई जमीन में विधुत धारा प्रवाहित  हो रहा था। जैसे ही तार जोड़ने का कोशिश किया वैसे ही उन्हें पूरे शरीर में बिजली का धारा प्रवाहित होने लगा उसी आवर में बेहोश होकर जमीन पर गिर गए हैं फिर उन्हें मौत हो गया। युवक की चिल्लाहट की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने जुट गए हैं जब तक आसपास के लोग कुछ घटना के बारे में समझ पाते तब तक युवक की मौत हो गई थी। राजगिर राय के 3 पुत्र में से एक छोटा वाला  पुत्र अलग तरह के थे । उनके बारे में आसपास के लोग कहते हैं की यह युवक भविष्य कुछ अच्छा कर सकता था। क्योंकि स्नातक में नामांकन के बाद  सुमन कुमार सेना में बहाल होने के लिए काफी मेहनत करते थे। पटोरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live