आलोक वर्मा
नरहट (नवादा): नरहट प्रखंड के छोटा शेखपुरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नाजनी खातून नरहट प्रखंड कार्यालय में 27 अक्टूबर को नामांकन कराया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन प्रक्रिया चालू है । प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के लिए समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे हैं। गुरुवार को नरहट प्रखंड छोटा शेखपुरा पंचायत से मुखिया से अपना नामांकन पत्र प्रखंड कार्यालय में दाखिल किया । प्रखंड कार्यालय में मुखिया उम्मीदवार के साथ समर्थकों का काफी भीड़ देखने को मिला। इस दौरान विभिन्न पंचायत से सैकड़ों महिलाओं बच्चे एवं पुरुष मौजूद थे। समाजसेवी शाहनवाज ने कहा कि अगर पंचायत के जनता इस बार मौका दिया तो जो काम पांच साल में नही हुआ है।वह काम वादे के साथ पूरा करने का काम करेगे।