मिथिला हिन्दी न्यूज :- भारतीय रेलवे ने बिहार के यात्रियों को त्योहारों के मौसम में यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. दिवाली और छठ के अवसर पर यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए रेलवे ने 3 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल द्वारा 1 नवंबर से अगली सूचना तक सहरसा-सरायगढ़, दरभंगा-हरनगर तथा सोनपुर-समस्तीपुर के मध्य 03 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का का परिचालन पुनर्बहाल किया जाएगा. इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। गाड़ी संख्या 05591 दरभंगा-हरनगर पैसेंजर दरभंगा से 09.35 बजे प्रस्थान करेगी और 12.15 बजे हरनगर और गाड़ी संख्या 05592 हरनगर-दरभंगा पैसेंजर हरनगर से 15.15 बजे प्रस्थान कर 18.20 बजे दरभंगा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05512 सोनपुर-समस्तीपुर पैसेंजर सोनपुर से प्रतिदिन 04.08 बजे खुलेगी और 08.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05511 समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर समस्तीपुर से 19.30 बजे गंतव्य के लिए रवाना होकर 23.55 बजे सोनपुर पहुंचेगी।