मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही पटना से जहां पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी मोड इलाके में पटना की मॉडल मोना राय को अपराधियों ने गोली मार दी है। जनकारी के अनुसार अपराधियों ने राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी मोड इलाके में मॉडल मोना राय उर्फ अनीता देवी को उसके घर के बाहर उस वक्त गोली मार दी जब वह अपनी बेटी के साथ दुर्गा पूजा घूम कर घर लौटी थी। राजीव नगर थानेदार सुमन कुमार ने प्रेम-प्रसंग में बदमाशों द्वारा महिला पर फायरिंग करने की आशंका जाहिर की है।मोना राय ने हाल ही में पटना में आयोजित हुए मॉडलिंग शो मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार के सातवें सीजन में पार्टिसिपेट किया था।