संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है समस्तीपुर से जहां खानपुर थाना क्षेत्र में सरपंच पद की एक प्रत्याशी के पति की अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आक्रोशित लोगों ने खानपुर से शिवाजीनगर जाने वाली सड़क को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया।इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पर्याप्त जानकारी के अनुसार राजद नेता दूध लाने के लिए घर से निकले थे। उसके बाद नहीं लौटे। सुबह लाश मिलने के बाद उनकी हत्या किये जाने की जानकारी मिली।