मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है नवादा से जहां वारिसलीगंज स्थित ग्राम बलवा पर में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है ।जिसकी सूचना पर आनन फानन में पहुंची पुलिस टीम पर नाराज गांव वालों ने हमला कर दिया, वहीं इस हमले में कई पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए है। जनकारी के मुताबिक दशहरा मेला के दौरान स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल के पास बलवापर गांव के करीब एक दर्जन युवक मेले में घूम रही लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इसका पूजा समिति के सदस्यों ने विरोध किया। इस पर बदमाश उग्र होकर पूजा पंडाल समेत रेलवे परिसर के आसपास लगी मिठाई, खिलौने एवं नमकीन के फुटपाथी दुकानदारों को टारगेट कर रेलवे ट्रैक पर पत्थर बरसाने लगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सदर अस्पताल नवादा में किया गया है।बहरहाल घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर स्थिति सामान्य करने का प्रयास कर रही है।