मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही बेगूसराय से जहां बखरी थाना अंतर्गत परिहारा ओपी क्षेत्र के चमराही गांव से एक साथ गायब दोनों बच्चों के शव मिले हैं। जनकारी के अनुसार दोनों बच्चे शनिवार की सुबह करीब 10 बजे से ही लापता थे।परिवारजनों ने हत्या कर नदी में शव फेंके जाने की जाने की आशंका जता रहे हैं।मरने वाले बच्चों में गांव के सूर्यनारायण महतो का सात वर्षीय पुत्र हिमांशु उर्फ गोलू तथा रामज्ञान महतो का पुत्र 11 वर्षीय हर्ष कुमार शामिल है। आपको बता दें दोनों बच्चों चचेरे भाई थे। इधर घटना से नाराज ग्रामीणों ने रविवार की सुबह से ही बखरी - खगड़िया मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम में भेजने से पहले आरोपियों की गिरफ्तारी भी मांग की गई।