अपराध के खबरें

बिहार के भाजपा विधायक ललन पासवान ने बेच रहे हैं भूंजा

संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :-  भागलपुर पीरपैंती के भारतीय जनता पार्टी विधायक ललन पासवान चर्चा में आने के चक्कर में लगातार अपने-पराए शुभचिंतकों के बीच हास्य के पात्र बन रहे हैं। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि ऐसी चर्चा का वायरल वीडियो उनके राजनीतिक दुश्मन नहीं खुद विधायक अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर हास्य-परिहास के दायरे में आ जा रहे हैं। भूजा बेचने का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। इससे पहले भी अपने वेतन से भैंस खरीदने और राम मंदिर निर्माण में 51 हजार की राशि दान करने पर भी ललन पासवान चर्चा में आए थे। जनकारी के अनुसार भाजपा महिला मोर्चा नंदलालपुर मंडल की महामंत्री सुश्री दिव्या सोरेन की माता श्रीमती ताला मोय मरांडी मेले में मुड़ही- घुघनी की दुकान चला रही थी। विधायक ने उनकी दुकान पर बैठकर अपने हाथों से नाश्‍ता बनाकर व बेचकर उनका उत्साहवर्धन किया। उनका कहना है कि ” हमारा लक्ष्य अंत्योदय।” है इस बात को उन्होंने अपने फेसबुक पर भी लिखा है। इतना ही नहीं मुड़ही -घुघनी का नाश्ता अपने हाथों से बनाने और बिक्री करने का वीडियो भी उन्‍होंने सोशल मीडिया पर वायरल किया।आपको बता दें कि पिरपैंती के ये वही विधायक हैं जिन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें फोन कर अपने पक्ष में आने को कहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live