मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है पटना से जहां महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंच गये हैं. पटना एयरपोर्ट पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति के पटना पहुंचने पर उन्हें स्टेट हैंगर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान महामहिम की स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर बिहार के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति 22 अक्टूबर को वापस पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.शाम को करीब छह बजे राजभवन में पटना हाइकोर्ट के सभी न्यायाधीशों के साथ डिनर करेंगे.
राष्ट्रपति के तीन दिवसीय दौरे के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने पटना समेत सभी जिलों में हाइ अलर्ट जारी किया है. सभी थानों को पूरी तरह से अलर्ट रहने और पैट्रोलिंग समेत सभी स्तर पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।