पप्पू कुमार पूर्वे
जयनगर स्पोर्ट्स कमिटी के अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राऊत ने कहा है कि हमारे देश में कोई भी ऐसी जगह नहीं है, जहां पर कूड़ा- करकट नहीं फैला हुआ है i *हमारे भारत देश के हर शहर, हर गांव, हर एक मोहल्ला, हर एक गली, कूड़े- करकट और गंदगी ओं से भरी पड़ी है i जयनगर प्लस टू हाई स्कूल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त करने, सौंदर्यीकरण एवं स्टेडियम निर्माण को लेकर सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस सप्ताहिक स्वच्छता अभियान के माध्यम से आकृष्ट कराया जा रहा है ।जयनगर प्लस टू हाई स्कूल मैदान को ही नहीं जयनगर को भी सुंदर बनाने का काम करेंगे।जयनगर स्पोर्ट्स कमेटी कोषाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, सचिव श्री सुजीत उर्फ सोनू हंस, मीडिया प्रभारी मोहन सिंह श्री बसंत कुमार मेहरा, श्री पंकज कुमार मेहरा, श्री मुकेश कुमार, श्री रोशन कुमार, श्री पवन सिंह, श्री नारायण पासवान,श्री दिनेश पासवान, श्री शुभम कुमार, श्री आशीष सिंह, कृष्ण कुमार, प्रिंस कुमार इत्यादि खिलाड़ियों के द्वारा जयनगर प्लस टू हाई स्कूल मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया गया जो बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य है ।