मिथिला हिन्दी न्यूज :- आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में गुरुवार को जमानत मिल गई, लेकिन आज फिर भी उन्हें जेल में रात गुजारनी पड़ी। ऑर्डर कॉपी आने के बाद आर्यन की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेल के नियम अनुसार 5:30 बजे तक ऑर्डर पहुंच जाता है तो आर्यन की आज रिहाई हो जाएगी। लेकिन अभी तक ऑर्डर नहीं पहुंच पाया है ऐसे में आज रात जेल में गुजारना होगा। उनकी रिहाई शनिवार तक हो पाएगी।आखिरकार 27 दिन के बाद बेल मिल गई है, कल जब जेल से बेल की खबर आई तो शाहरुख खान की आंखें भर गई आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने बताया कि उन्होंने जब ये खबर शाहरुख को दी तो उनकी आंखें भर गईं।