मिथिला हिन्दी न्यूज पटना।बांग्लादेश में लगातार हिन्दु धर्म स्थल और हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसक वारदातों एवं कश्मीर में बिहारी मजदूरों के ऊपर हो रहे जानलेवा हमले के विरोध में महाराणा प्रताप भामाशाह संगठन तथा फ्रेंडस ऑफ बिहारी संगठन के तरफ से पटना के राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज सब्जी मंडी के सामने जुलूस का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विनय कुमार सिंह उर्फ बिहारी भैया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उसमें संयुक्त राष्ट्र संघ को अविलंब हस्तक्षेप करना चाहिए। जानबूझकर मानवाधिकारों का हनन हो रहा है और पूरी दुनिया इसके खिलाफ एकजुट है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में मेहनत मजदूरी करने वाले बिहार के लोगों की हत्या हो रही है इस पर भी अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए। कैंडील मार्च में भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में , कल्याणी वणवाल, निखिल निवेश, शशिलता, रतन झा, अंजू, सन्ध्या देवी, आयन, चिंकी, शीला प्रमुख थे।डॉ बिहारी भैया एवं कल्याणी वणवाल ने सयुक्त रूप से अपने वक्तव्य में कहा की हम हिंदुओं का अस्तित्व खतरे में है ।हमें आगे बढ़ कर अपने हिन्दू परिवारों पर हो रहे अत्याचार का विरोध करना चाहिए ।