अपराध के खबरें

एम एल सी प्रत्याशी ने गड़खा में सातवे दिन किया जनसम्पर्क

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज गड़खा (सारण)। प्रखण्ड के पिराना, बाजीतपुर ,मुकीमपुर, इटवा, साधपुर ,फेरुसा ,मिर्जापुर तथा श्रीपाल बसंत पंचायत के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के बीच विधान पार्षद एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने नवनिर्वाचित मुखिया, बीबीसी, तथा वार्ड सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक कर सभी जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र से सम्मानित करने के उपरांत प्रतिनिधियों से अपील किया कि आपके हक की लड़ाई लड़ने के लिए ही चुनाव लड़ रहा हूँ अगर आपने अपना बहुमूल्य वोट देकर अगर मुझे सदन भेजते है तो मेरी पहली प्राथमिकता त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को मेडिकल सुविधा, व सम्मानित मानदेय तथा पेंशन के लिए सदन में आवाज उठाना होगा। मैं उन प्रत्याशियों के जैसा नही बनुगा जो अपने कार्यकाल के दौरान केवल एक ही बार अपने क्षेत्र में दिखाई देते हैं वो केवल चुनाव होने के ठीक एक महीने ही नजर आते है। परन्तु मैं आप सभी से वादा करता हूं कि यदि आपने अपना बहुमूल्य वोट आशीर्वाद के रूप में दिया तो आपके बीच ही सेवा करूंगा। उन्होंने विजयी जनप्रतिनिधियों को आगाह भी किया की आप सभी को वैसे एमएलसी प्रत्याशीयों से सावधान रहने की जरूरत है जो चुनाव जीतने के बाद लगातार छह वर्ष 3 माह तक अपने ही प्रतिनिधियों के दुःख दर्द में साथ निभाने के बजाय क्षेत्र से गायब रहे लेकिन अब आपकी वोट की जरूरत पड़ी है तो वह आयेंगे और लुभाने के लिए कुछ छलावा करेंगे बस वही सावधान रहियेगा क्योंकि वे केवल छलावा ही करना जानते है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live