मिथिला हिन्दी न्यूज :- मानेसर , गुरुग्राम में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के 37 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानन्द राय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में पहली बार स्वतंत्र व सक्षम सुरक्षा नीति बनी है । श्री राय ने कहा कि
माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में आंतरिक सुरक्षा सुदृढ़ हुई है। मंत्री श्री राय ने कहा कि
NSG किसी भी प्रकार की चुनौती पर विजय पाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि देश के लिए गर्व की बात है कि NSG आज अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस है और NSG दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आतंकवाद रोधी बलों में जाना जाता है ।इस अवसर पर NSG कमांडोज ने अपनी अद्भुत दक्षता का प्रदर्शन किया।